वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अब तक इसकी चपेट में दुनिया में 7.50 लाख से लोग आ गए है,वहीं 35,000 से अधिक ल...
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अब तक इसकी चपेट में दुनिया में 7.50 लाख से लोग आ गए है,वहीं 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। भारत में इसके 1250 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन में दान करने का ऐलान किया है और अपने समर्थकों से भी दान करने की अपील की है। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन का समर्थन किया था और उन्होंने युवराज सिंह, वसीम जाफर और शोएब अख्तर को नॉमिनेट किया था।
हरभजन सिंह की वीडियो के बाद युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन में अपना सहयोग कर दिया है, उन्होंने फैन्स से भी अपील की है कि वह इस नेक काम में अपना सहयोग करें।
इसके बाद युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर भला बुरा कहा जा रहा है। युवराज सिंह के एक समर्थन ने लिखा कि "जब अपने घर में आग फैल रही हो तो दूसरों के घर में आग नहीं बुझाते इसे समझदारी नहीं मूर्खता कहते हैं"।


