वैश्विक महामारी के चलते सैलून और पार्लर बंद है ऐसे में कई क्रिकेटर्स खुद से हेयर कट करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ...
वैश्विक महामारी के चलते सैलून और पार्लर बंद है ऐसे में कई क्रिकेटर्स खुद से हेयर कट करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली का हेयर कट उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने किया था।
विराट कोहली के बाद अब आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग की टीम के "चिन्ना थाला" सुरेश रैना ने घर में अपने बाल कटा लिए हैं।
आपको याद दिला दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनका हेयर कट किया था।
चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने सुरेश रैना का हेयर कट किया है। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने नए हेयर कट का फोटो साझा किया है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता था, मेरी सहायता करने के लिए धन्यवाद प्रियंका रैना"।
कोरोना वायरस के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। सुरेश रैना भी उनमें से एक है।


