Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

रियलमी C12 और Realme C15 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी 18 अगस्त को Realme C12 और Realme C15 को भारतीय ...

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी 18 अगस्त को Realme C12 और Realme C15 को भारतीय बाजार में पेश करेगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने वेबसाइट पर टीजर के माध्यम से दी है। दोनों ही स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी लगाई है। दोनों ही फोन वर्चुअल इवेंट के द्वारा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किए जाएंगे।

कीमत की बात करें तो अभी कोई ऑफिसियल प्राइस पता नहीं है लेकिन एक्सपेक्टेड प्राइस Realme C12 की रियलमी C11 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है जोकि पिछले महीने 7,499 रु में लॉन्च हुआ था। वहीं Realme C15 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। इंडोनेशिया में यह फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है।

रियलमी C12 स्पेसिफिकेशन-

वेबसाइट पर उपलब्ध टीजर के अनुसार इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर साइड में ही है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गयी है जो 57 दिनों का स्टेण्डबाई टाइम और 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगी। यह फोन कम से कम 3GB रैम और octa कोर मीडियाटेक MT6765G प्रोसेसर के साथ हो सकता है।

रियलमी C15 स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में भी 6000mAh की बैटरी होगी, यह 18W क्विक चार्ज सपोर्ट करेगा। अन्य फीचर इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इस फोन के वही स्पेक्स होंगे। यह फोन एंड्राइड 10 पर चलेगा। डिस्प्ले 6.5 इंच की होगी। प्रोसेसर मीडियाटेक का हिलियो G35 होगा। रैम और स्टोरेज 4GB और 128GB तक होगी। रियर साइड में क्वैड कैमरा सेटअप 13MP, 8MP, 2MP, 2MP का है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

No comments

Latest Articles