एचएमडी ग्लोबल ने आज नोकिया ब्रांड का दो नया स्मार्टफोन इंडिया में पेश कर दिया है। कंपनी ने लगभग 8 महीने के बाद कोई नोकिया का स्मार्टफोन भार...
भारत में नोकिया 5.3 और नोकिया C3 की कीमत, उपलब्धता-
नोकिया 5.3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है, इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। दूसरा वेरिएंट 15,499 रुपये में पेश किया गया है, और इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 64GB ही इंटरनल मेमोरी देखने मिलेगा। यह स्मार्टफोन सियान, सैंड और चारकोल कलर ऑप्शन में खरीदने मिलेगा।इसकी बिक्री 1 सितम्बर से शुरू होगी। हालांकि नोकिया साइट पर इसको प्रीआर्डर आज से ही किया जा सकता है। नोकिया 5.3 खरीदने वालों को जियो की तरफ से 4000 रु तक का बेनिफिट 349रु वाले जियो प्लान पर मिल सकता है। इस बेनिफिट में 2000रु का इंस्टेंट कैशबैक है और 2000 रु का पार्टनर वाउचर है। यह ऑफर नए और पुराने दोनों जियो कस्टमर के लिए लागू है।
अब नोकिया C3 की बात करें तो ये एक बजट फोन है और यह भी दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। पहला वेरिएंट मात्र 7,499 रुपये का है, इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। दूसरा वेरिएंट 3GB की रैम और 32GB स्टोरेज के साथ है, और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। यह स्मार्टफोन 17 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वैसे इसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से ऑफिसियल नोकिया साइट से शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन सियान और सैंड कलर में मिलेगा। सबसे खास बात यह बजट फोन एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ मिलेगा।नोकिया 5.3 का स्पेसिफिकेशन-
ड्यूल नैनो सिम सपोर्टओएस- एंड्राइड 10
डिस्प्ले- 6.55" HD+
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
रैम- 4GB/6GB
स्टोरेज- 64GB
माइक्रो SD सपोर्ट- 512GB
रियर कैमरा- 13MP+5MP+2MP+2MPफ्रंट कैमरा- 8MP
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी- 4000mAh
10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
नोकिया C3 का स्पेसिफिकेशन-
ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट
ओएस- एंड्राइड 10
डिस्प्ले- 5.99" HD+ IPS
प्रोसेसर- Unisoc SC9863A प्रोसेसर
रैम- 2GB/3GB
स्टोरेज- 16GB/32GB
माइक्रो SD सपोर्ट- 128GB
रियर कैमरा- 8MP
फ्रंट कैमरा- 5MP
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी- 3040mAh








No comments