Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

HMD ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया Nokia 5.3 और Nokia C3, कीमत 7499 रुपये से शुरू

एचएमडी ग्लोबल ने आज नोकिया ब्रांड का दो नया स्मार्टफोन इंडिया में पेश कर दिया है। कंपनी ने लगभग 8 महीने के बाद कोई नोकिया का स्मार्टफोन  भार...

एचएमडी ग्लोबल ने आज नोकिया ब्रांड का दो नया स्मार्टफोन इंडिया में पेश कर दिया है। कंपनी ने लगभग 8 महीने के बाद कोई नोकिया का स्मार्टफोन  भारत में उतारा है। मिड रेंज फोन नोकिया 5.3 और बजट फोन नोकिया C3 ने आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे दी है। आठ महीने पहले फिनिश कंपनी ने नोकिया 2.3 लॉन्च किया था। आपको बता दें चीन में नोकिया 5.3 कुछ समय पहले लॉन्च हो चुका है। लॉन्च हुए दोनों ही फोन स्टॉक एंड्राइड पर चलते हैं।

भारत में नोकिया 5.3 और नोकिया C3 की कीमत, उपलब्धता-

नोकिया 5.3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है  पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है, इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। दूसरा वेरिएंट 15,499 रुपये में पेश किया गया है, और इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 64GB ही इंटरनल मेमोरी देखने मिलेगा। यह स्मार्टफोन सियान, सैंड और चारकोल कलर ऑप्शन में खरीदने मिलेगा।

इसकी बिक्री 1 सितम्बर से शुरू होगी। हालांकि नोकिया साइट पर इसको प्रीआर्डर आज से ही किया जा सकता है। नोकिया 5.3 खरीदने वालों को जियो की तरफ से 4000 रु तक का बेनिफिट 349रु वाले जियो प्लान पर मिल सकता है। इस बेनिफिट में 2000रु का इंस्टेंट कैशबैक है और 2000 रु का पार्टनर वाउचर है। यह ऑफर नए और पुराने दोनों जियो कस्टमर के लिए लागू है।

अब नोकिया C3 की बात करें तो ये एक बजट फोन है और यह भी दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। पहला वेरिएंट मात्र 7,499 रुपये का है, इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। दूसरा वेरिएंट 3GB की रैम और 32GB स्टोरेज के साथ है, और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। यह स्मार्टफोन 17 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वैसे इसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से ऑफिसियल नोकिया साइट से शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन सियान और सैंड कलर में मिलेगा। सबसे खास बात यह बजट फोन एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ मिलेगा।

नोकिया 5.3 का स्पेसिफिकेशन-

ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट

ओएस- एंड्राइड 10

डिस्प्ले- 6.55" HD+

प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

रैम- 4GB/6GB

स्टोरेज- 64GB

माइक्रो SD सपोर्ट- 512GB

रियर कैमरा- 13MP+5MP+2MP+2MP

फ्रंट कैमरा- 8MP

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

बैटरी- 4000mAh

10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


नोकिया C3 का स्पेसिफिकेशन-

ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट

ओएस- एंड्राइड 10

डिस्प्ले- 5.99" HD+ IPS

प्रोसेसर- Unisoc SC9863A प्रोसेसर

रैम- 2GB/3GB

स्टोरेज- 16GB/32GB

माइक्रो SD सपोर्ट- 128GB

रियर कैमरा- 8MP

फ्रंट कैमरा- 5MP

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

बैटरी- 3040mAh


No comments

Latest Articles