Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

5000mAh बैटरी से लैस है ये 5 दमदार फोन!

दोस्तों, आजकल स्मार्टफोन जगत में डुअल कैमरा, ट्रिपल कैमरे, सेल्फी कैमरा और फुल डिस्प्ले पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन आज भी इन फोन्...

दोस्तों, आजकल स्मार्टफोन जगत में डुअल कैमरा, ट्रिपल कैमरे, सेल्फी कैमरा और फुल डिस्प्ले पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन आज भी इन फोन्स के बैटरी में खास सुधार नहीं हुआ है. आज भी हमलोग कम बैटरी लाइफ से परेशान है. फोन को स्लिम और सुन्दर बनाने के लिए कम क्षमता की बैटरी लगायी जाती है, जिससे हमें कुछेक घंटों में ही फोन चार्ज करते रहना पड़ता है.


Third party image reference

वैसे मार्केट में कुछ फोन्स हैं जिनमें आपको अच्छी बैटरी बैकअप मिल सकती है क्योंकि मैं जिन स्मार्टफोन की बात कर रहा हूँ उनमें 5000mAh या इससे भी ज्यादा क्षमता वाला बैटरी लगा है. तो चलिए आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते हैं.

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1

Third party image reference
सबसे पहले फोन की बात करें तो वो आता है आसुस की तरफ से. आसुसका Zenfone Max Pro M1 लेटेस्ट स्मार्टफोन है. यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है. इस फोन में आपको 3GB/4GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB मिलती है.
डिस्प्ले 5.99 इंच की दी गयी है. इस फोन की कीमत की बात करें तो इसका 3GB रैम वेरिएंट 10,999 रु में और 4GB रैम वेरिएंट 12,999 रूपये में मिलता है. दोनों ही वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 34 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है.
शाओमी मी मैक्स 2-

Third party image reference
दमदार बैटरी वाले दुसरे फोन की बात करें तो वो है शाओमी का Mi Max 2 जिसमें आपको 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. इस फोन में 5300mAh की सबसे पॉवरफुल बैटरी दी गयी है. यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
इस फोन के बारे में कम्पनी का दावा है की मात्र 1 घंटे में बैटरी 68% चार्ज हो जाती है जो दो दिनों का बैकअप देती है. मी मैक्स 2 में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गयी है. यह फोन 13,999 रूपये में मिलता है.
आसुस जेनफोन 3s मैक्स-

Third party image reference
इस लिस्ट में तीसरा फोन आसुस का जेनफोन 3s मैक्स है. यह फोन भी 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है. आसुस का ये मोबाइल 34 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देता है. फोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 3GB रैम और 32GB की इनबिल्ट मेमोरी मिल जाएगी. इस फोन की कीमत सिर्फ 10,999 रूपये है.
पैनासोनिक एलुगा रे 700-

Third party image reference
चौथा पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन है पैनासोनिक का Eluga Ray 700, जी हां इस फोन में भी है 5000mAh की तगड़ी बैटरी. यह फोन 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और एंड्राइड nougat ओएस के साथ आता है.
इस फोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिल जाती है. फोन में 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा भी 13MP का ही दिया गया है. यह फोन मात्र 9,999 रूपये में ख़रीदा जा सकता है.
माइक्रोमैक्स Bharat 5 प्लस-

Third party image reference
हमारे इस दमदार बैटरी वाले फोन्स की लिस्ट का आखरी और पांचवा फोन है माइक्रोमैक्स का Bharat 5 प्लस, माइक्रोमैक्स का यह फोन 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 2GB की रैम मिलती है, इंटरनल स्टोरेज स्पेस 16GB दी गयी है.
हालाँकि इसमें भी आपको 5000mAh की धांसू बैटरी मिलता है. इस फोन में 64GB की एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाकर फोन की मेमोरी बढ़ा सकते हैं. Micromax भारत 5 प्लस का बैटरी 21 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देता है. इस फोन की कीमत महज 7,999 रूपये है.

No comments

Latest Articles