Third party image reference दोस्तों, आप सब फेसबुक तो चलाते ही होंगे, हजारों में कोई एक ही होगा जो फेसबुक न इस्तेमाल करता होगा लेकिन इस ...
Third party image referenceदोस्तों, आप सब फेसबुक तो चलाते ही होंगे, हजारों में कोई एक ही होगा जो फेसबुक न इस्तेमाल करता होगा लेकिन इस सोशल मीडिया साईट/ऐप में बहुत से ऐसे सेटिंग हैं जो आम यूजर्स को पता नहीं होता है. इन्ही में से एक है फेसबुक पर अपना नाम बदलना. अगर आप भी किसी कारणवश अपना फेसबुक नेम बदलना चाहते हैं तो चलिए आज आपको हम बताते हैं की ये आप कैसे और कहाँ से कर सकते हैं.
Third party image reference
डेस्कटॉप पर फेसबुक में अपना नाम बदलने का तरीका-
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ. उसके बाद नोटीफिकेसन के बगल में क्विक हेल्प का आप्शन दिखेगा, इसके जस्ट बाद तीर के निशान जैसा आइकॉन आपको दिखेगा, उसे क्लिक करें.
Third party image reference
इतना करने के बाद अब सेटिंग ऑप्शन में जाएँ, फिर Genreal सेटिंग ओपन करें. यहाँ पर आते ही आपको सबसे ऊपर में ही अपना फेसबुक नाम एडिट करें का ऑप्शन दिख जायेगा. अब बस अपना नया नाम डालें और सेव कर दें.
फेसबुक ऐप में नाम बदलने का प्रोसेस-
Third party image reference
मोबाइल में ऐप्स पर भी लगभग इसी तरह अपना नाम बदल सकते हैं. फेसबुक में लॉग इन किये हुए हैं तो पहले ऐप के दाहिने साइड सबसे ऊपर दिख रहे 3 हॉरिजॉन्टल लाइन को टैप करें. उसपर टैप करने के बाद थोड़ा नीचे जाकर सेटिंग ऑप्शन को खोलें.
Third party image reference
फिर अकाउंट सेटिंग को ओपन करें. इसके बाद सबसे ऊपर में ही दिख रहे जनरल सेटिंग को ओपन करें और अपने पुराने नाम पर टैप करके नया पसंदीदा नाम डाल कर सेव कर लें.


No comments