Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

Lenovo Z5 लॉन्च हुआ 6GB रैम और 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लेनोवो ने आज काफी दिनों से सुर्ख़ियों में रहे Lenovo Z5 को लॉन्च कर दिया. यह फोन चीन की राजधानी बीजिंग म...

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लेनोवो ने आज काफी दिनों से सुर्ख़ियों में रहे Lenovo Z5 को लॉन्च कर दिया. यह फोन चीन की राजधानी बीजिंग में लॉन्च किया किया गया है, इस फोन के साथ कम्पनी ने दो और स्मार्टफोन लेनोवो A5 और K5 को उतारा है.


Third party image reference
लेनोवो Z5 के बारे में कहा जा रहा था कि ये ऑल-डिस्प्ले यानी बिना किसी बेजेल के फुल डिस्प्ले के साथ आयेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह फोन नौच के साथ है और नीचे की तरफ थोड़ा सा बेजेल्स भी है. इस फोन को फ़िलहाल चीन के बाजारों में ही पेश किया गया है. अब देखते हैं इंडिया में यह फोन कब आता है.
लेनोवो Z5 का स्पेसिफिकेशन-

Third party image reference
यह स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करेगा और ये एंड्राइड के लेटेस्ट ओएस Oreo 8.1 पर चलता है. फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले 18.7:9 aspect रेश्यो में दिया गया है. डिस्प्ले के ऊपर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा हुआ है.
इस फोन को लेनोवो ने क्वालकॉम के दमदार ओक्टा कोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 से लैस किया है. यह डिवाईस 6GB रैम के साथ आया है लेकिन यह फोन दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ. एक में 64GB इंटरनल मेमोरी है तो दुसरे में 128GB स्टोरेज है लेकिन रैम दोनों में ही 6GB दी गयी है. फोन में 256GB तक का माइक्रो एसडी सपोर्ट करेगा.

Third party image reference
अब कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो लेनोवो Z5 में वर्टिकली 16MP और 8MP का डबल रियर कैमरा दिया गया है. ये कैमरे f/2.0 अपर्चर, AI फीचर. LED फ़्लैश के साथ हैं और HDR+ और 4K विडियो सपोर्ट करते हैं. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है जिसका अपर्चर साइज़ f/2.0 है.

Third party image reference
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G Volte सपोर्ट, डुअल बैंड wifi, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि सभी जरुरी फीचर्स मौजूद हैं. सेंसर की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल में सेट किया गया है और इसमें gyro, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, accelerometer और कंपास सेंसर दिए गए हैं. लेनोवो ने इस फोन में मात्र 3300mAh की बैटरी दी है. फोन का वजन करीब 165 ग्राम है और थिकनेस 7.85mm है.
लेनोवो Z5 की कीमत-

Third party image reference
लेनोवो ने इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,399 यानी लगभग 14,700 रूपये में लॉन्च किया है. वहीँ 128GB स्टोरेज वाले को CNY 1,799 में पेश किया है. मतलब भारतीय रूपये में इस वेरिएंट की कीमत 18,900 रु होती है. चीन में यह फोन 12 जून से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेगा.

No comments

Latest Articles