Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट के साथ Lenovo A5 और K5 Note लॉन्च! कीमत मात्र 6,300 रु से शुरू

Third party image reference दोस्तों, जैसा कि आपको मालूम चल ही गया होगा कि लेनोवो ने चीन में एक इवेंट के दौरान lenovo Z5 स्मार्टफोन लॉन्...


Third party image reference
दोस्तों, जैसा कि आपको मालूम चल ही गया होगा कि लेनोवो ने चीन में एक इवेंट के दौरान lenovo Z5 स्मार्टफोन लॉन्च किया. लेकिन इसी इवेंट में कम्पनी ने दो और फोन्स लॉन्च किये थे. जी हां, चीनी कम्पनी लेनोवो ने K5 नोट और लेनोवो A5 भी लॉन्च किया. दोनों ही फोन शानदार फीचर्स और किफायती कीमत में लॉन्च किये गए हैं.
लेनोवो K5 नोट का स्पेसिफिकेशन-

Third party image reference
इस फोन में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया गया है. यह फोन 3GB और 4GB रैम वेरिएंट में आया है. 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गयी है जबकि 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
लेनोवो K5 नोट में आप 128GB तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP और 2MP का डुअल रियर कैमरा मिल जाता है. वहीँ फ्रंट में 8MP का सेल्र्फी शूटर कैमरा दिया गया है.

Third party image reference
इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो फोन के रियर पैनल में सेट है. फोन में बैटरी 3750mAh की लगी है जो 2 दिनों का बैटरी लाइफ देने के लिए रेटेड है. लेनोवो के इस स्मार्टफोन का वजन 176 ग्राम है और थिकनेस 8.5mm है. लेनोवो K5 नोट को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में ख़रीदा जा सकता है
लेनोवो A5 का स्पेसिफिकेशन-

Third party image reference
अब लेनोवो के इस दुसरे फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इस फोन में 4000mAhकी तगड़ी बैटरी दी गयी है. फोन में 3GB रैम और 16GB या 32GB स्टोरेज दी गयी है.
लेनोवो A5 को मीडियाटेक MT6739 क्वैड कोर प्रोसेसर से powered किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन बजट फोन में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा सेटअप किया हुआ है. इस फोन में भी आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है.

Third party image reference
लेनोवो के इस फोन का वजन 160 ग्राम है मोटाई 9.8mm है. फोन एंड्राइड के लेटेस्ट ओएस ओरियो 8.1 पर चलता है. कम्पनी ने इस फोन को काला, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.
लेनोवो K5 नोट और A5 की कीमत-
दोस्तों, जाते-जाते इन दोनों फोन्स की कीमत भी बता देता हूँ. कम्पनी ने इन फोन्स की कीमत चीन में काफी आकर्षित करने वाला रखा है, यानी काफी कम कीमत में लॉन्च किया है. अगर इस कीमत पर इंडिया में ये लॉन्च हुआ तो अच्छे अच्छे कम्पनियों के पसीने छूट जायेंगे.

Third party image reference
लेनोवो K5 नोट के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन रखी है, यानी मात्र 8,400 रूपये. जबकि 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 999 युआन है, मतलब भारतीय रूपये में केवल 10,500 रूपये है इसकी कीमत. लेनोवो A5 तो एक ही वेरिएंट में आया है, इसकी कीमत 599 युआन रखी गयी है, यानी सिर्फ और सिर्फ 6,300 रूपये.

No comments

Latest Articles