Third party image reference जी हां दोस्तों, ट्राई ने अप्रैल महीने का आंकड़ा पेश किया है और इस आंकड़े के मुताबिक एक बार फिर जियो की 4G ड...
Third party image referenceजी हां दोस्तों, ट्राई ने अप्रैल महीने का आंकड़ा पेश किया है और इस आंकड़े के मुताबिक एक बार फिर जियो की 4G डाउनलोड स्पीड कम हो गई है. वहीँ एयरटेल की स्पीड बढ़ गयी है. रिलायंस जियो की स्पीड लगातार कम होती जा रही है. जबकि एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन ने अपने डाउनलोड स्पीड में कमी नहीं आने दी है, बल्कि थोड़ी बढ़ोतरी ही की है.
Third party image reference
ट्राई के MySpeed ऐप द्वारा शेयर किये गए डाटा के अनुसार जियो की 4G डाउनलोड स्पीड अप्रैल माह में 14.7mbps थी. यानी पिछले दो महीने में 33 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है डाउनलोड स्पीड में. अप्रैल से दो महीने पहले 21.3mbps थी स्पीड.
Third party image reference
एयरटेल की बात करें तो इसने अप्रैल में 9.2mbps की डाउनलोड स्पीड हासिल की है और एयरटेल डाउनलोड स्पीड के मामले में दुसरे स्थान पर आयी है. अब वोडाफोन और आईडिया के स्पीड की बात करें तो आईडिया ने 7.4mbps और वोडाफोन ने 7.1mbps की डाउनलोड स्पीड प्राप्त की है.
Third party image reference
जियो तो डाउनलोड स्पीड में अब भी आगे है. अपलोड स्पीड की के मामले हर बार की तरह आईडिया सेलुलर ही टॉप पर बनी हुई है. आईडिया ने 6.5mbps की अपलोड स्पीड अपने यूजर्स को अप्रैल महीने में दी थी.
इसके बाद दुसरे नंबर पर वोडाफोन रही जिसने 5.2mbps की अपलोड स्पीड दर्ज की. जबकि जियो और एयरटेल तीसरे और चौथे स्थान पर रही, इनकी अपलोड स्पीड क्रमशः 4mbps और 3.7mbps रही.


No comments