Third party image reference जी हाँ दोस्तों, अगर आप भी शाओमी का ये रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन लेना चाह रहे थे तो अभी आपके पास मौका है बिना क...
Third party image referenceजी हाँ दोस्तों, अगर आप भी शाओमी का ये रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन लेना चाह रहे थे तो अभी आपके पास मौका है बिना किसी फ़्लैश सेल के चक्कर में पड़े इसे खरीदने का. यह फोन ई-कॉमर्स साईट फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. इस फोन का 3GB रैम और 4GB रैम वेरिएंट दोनों स्टॉक में है. इसलिए अगर आप चाहते हैं इस फोन को लेना तो फटाफट जाकर आर्डर प्लेस कर दें. जाने से पहले इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक बार जरुर देख लें.
Third party image reference
रेडमी नोट 5 आता है 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ और ये डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो में है. इसके डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा हुआ है. फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से powered किया गया है.
Third party image reference
रैम और स्टोरेज की बात करें तो रेडमी नोट 5 में आपको पहले वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलती है और दुसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है. इसलिए दो सिम के साथ माइक्रो एसडी भी नहीं यूज कर सकते. अगर आप माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो आप केवल एक सिम ही लगा पाएंगे.
Third party image reference
शाओमी का ये स्मार्टफोन 12MP रियर कैमरे के साथ आता है जिसका अपर्चर साइज़ f/2.2 है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और beautify फीचर्स के साथ मिलता है. इस फ्रंट कैमरे में LED फ़्लैश भी दिया गया है.
Third party image reference
यह फोन एंड्राइड के nougat ओएस पर चलता है लेकिन इसे लेटेस्ट ओएस ओरियो का अपडेट भी मिलने वाला है. फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 14 घंटे का विडियो प्लेबैक, 27 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देती है. और इस फोन में आप 8 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं. ऐसी है रेडमी नोट 5 की बैटरी. इस फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल में मौजूद है जो काफी तेजी से फोन को अनलॉक करता है.
Third party image reference
शाओमी रेडमी नोट 5 के कीमत की बात करें तो अगर आप इस फोन का 3GB रैम वेरिएंट लेते हैं तो वो आपको 9,999 रूपये का पड़ेगा. वही अगर आपका मन 4GB रैम वाला लेने का कर रहा है तो उसके लिए आपको 11,999 रूपये खर्च करने पड़ेंगे. वैसे अगर आपका बजट 10 हजार का ही है तो बेहतर यही होगा कि आप 3GB रैम वाला ही लें.


No comments