Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

वायरस का फुल फॉर्म क्या होता है? जानें टेक से जुड़ी ऐसे ही दिलचस्प शब्दों का मतलब

दोस्तों, आज की इस दुनिया में हमलोग भिन्न-भिन्न तरह के टेक्नोलॉजिकल वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं. और सबसे ज्यादा जो हम और आप सभी यूज कर रह...

दोस्तों, आज की इस दुनिया में हमलोग भिन्न-भिन्न तरह के टेक्नोलॉजिकल वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं. और सबसे ज्यादा जो हम और आप सभी यूज कर रहे हैं वो है मोबाइल फोन और कंप्यूटर (लैपटॉप). इन गैजेट्स को तो हमलोग खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनसे सम्बंधित कुछ ऐसे शब्द हैं जिन्हें हम प्रायः सुनते या बोलते हैं. फिर भी हमें इन शब्दों का पूरा मतलब या फुल फॉर्म पता नहीं होता. इसलिए आज आपके लिए कुछ ऐसे ही शब्दों का फुल फॉर्म आपके लिए लाया हूँ.

OS- गूगल का एंड्राइड, माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज और एप्पल का iOS, ये सभी मोबाइल का ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम हैं.
NFC- इस टेक्नोलॉजी की मदद से अपने आस पास के लोगों को पेमेंट बड़ी आसानी से किया जाता है, इसलिए इसका फुल फॉर्म है Near Field Communication.
HDMI- हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस
APN- एक्सेस पॉइंट नेम
WVGA- वाइड विडियो ग्राफ़िक्स ऐरे
IMEI- ये शब्द मोबाइल से सम्बंधित है और ये हरेक मोबाइल में अलग-अलग होता है. इसका पूरा मतलब होता है, इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी.
VoLTE- वॉईस ऑवर लॉन्ग टर्म एवोलूसन

AMOLED- यह एक प्रकार का डिस्प्ले है जो आजकल के अधिकतर स्मार्टफोन में इस्तेमाल हो रहे हैं, इसका पूरा मतलब होता है- मैट्रिक्स आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड
USB- यूनिवर्सल सीरियल बस
PPI- पिक्सेल पर इंच
GSM- ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन
VIRUS- ये तो कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों से सम्बंधित है. वायरस से आये दिन हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर को क्षति पहुँचती रहती है अगर हम इन उपकरणों का सही ढंग से इस्तेमाल न करें तो, इस वायरस शब्द का फुल फॉर्म होता है, Vital Information Resources Under Siege.
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, इसी तरह मोबाइल और टेलिकॉम सहित टेक जगत की अन्य ख़बरों को जानने के लिए हमें फॉलो करते रहें.

Latest Articles