Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

कंप्यूटर और लैपटॉप को वायरस के हमले से कैसे बचाएं, जानने के लिए जरुर पढ़ें

दोस्तों बहुत से लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वायरस अटैक की समस्या से परेशान हो जाते हैं. और वैसे भी इससे बचने का कोई फुलप्रूफ उपाय नही...

दोस्तों बहुत से लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वायरस अटैक की समस्या से परेशान हो जाते हैं. और वैसे भी इससे बचने का कोई फुलप्रूफ उपाय नहीं है. लेकिन वायरस को पहचानने के बहुत तरीके होते हैं. जैसे स्क्रीन पर अनजान डायलाग दिखना, किसी भी प्रोग्राम को इनस्टॉल करने में दिक्कत आना, फाइल खराब हो जाना.

आपको अपने कंप्यूटर को वायरस मुक्त रखने के लिए कुछ उपाय जानने चाहिए. निम्न बातों पर अमल करें-
1. अपने कंप्यूटर सिस्टम में हमेशा अच्छा सा एंटी वायरस सॉफ्टवेर इस्तेमाल करें. और इसे हमेशा अपडेटे करते रहें.
2. हमेशा एक क्लीन बूट सीडी पास में रखें.
3. किसी भी ईमेल के अटैचमेंट तो तबतक न खोलें जब तक यह पक्का न हो जाए कि ये आपकी पहचान के व्यक्ति का है.
4. अपना सारा महत्वपूर्ण डाटा और प्रोग्राम्स को एक सीडी में लोड करके रख लें ताकि जरुरत पड़ने पर उसे आप इस्तेमाल कर सकें.
5. वायरस के आने पर जल्द ही अपना कंप्यूटर इन्टरनेट से अलग कर दें.
6. ऐसे किसी भी हार्ड डिस्क का उपयोग न करें जिसे वायरस वाले कंप्यूटर में चलाया गया हो.
7. अपने लोगों को वायरस अटैक होने पर तुरंत सूचित कर दें, ताकि वे इससे बच सकें.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी. ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने लोगों को सुरक्षित रखें.

Latest Articles