देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है जोकि हमें रिलायंस जियो में बहुत पहले से ही मिल रहा ...
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है जोकि हमें रिलायंस जियो में बहुत पहले से ही मिल रहा है। जी हाँ कंपनी ने प्लान्स को Queue में या यूँ कहें कि पेंडिंग प्लान की फैसिलिटी दे दी है। इसका मतलब अब आप मौजूद प्लान्स खत्म होने के पहले ही जितना चाहें उतना प्लान रिचार्ज करके रख सकते हैं, जो भी प्लान अब रिचार्ज करेंगे वो पेंडिंग/queue में रहेंगे, और जब करंट प्लान खत्म होगा तो दूसरा प्लान अपने आप एक्टिव हो जाया करेगा।
यह फैसिलिटी जियो ग्राहकों को लंबे समय से मिल रहा है, अब बीएसएनएल के उन ग्राहकों को फायदा होगा जो कम अवधि वाले पैक से रिचार्ज करते थे, वे अब जब चाहे रिचार्ज करके रख सकते हैं, उनका सारा प्लान पेंडिंग में रहेगा जब तक कि करंट प्लान खत्म नहीं होता। इस तरह बार बार रिचार्ज करने के झंझट से यूजर को छुटकारा मिल जाएगा। एक प्लान खत्म होने पर जब दूसरा प्लान एक्टिव होगा तब SMS के जरिये कस्टमर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि मौजूदा प्लान एक्सपायर हो गया है और अगला प्लान चालू हो गया है।
हालांकि आपको बता दें कि ये फैसिलिटी BSNL के सभी प्लान में नहीं दी गयी है। ये फीचर 97 रु, 98 रु, 99 रु, 118 रु, 187 रु, 247 रु, 319 रु, 399 रु, 429 रु, 485 रु, 666 रु, 699 रु, 997 रु, 1699 रु और 1999 रु के प्लान में उपलब्ध है।
BSNL के इनमें से जिस भी पैक से रिचार्ज करेंगे आपको उसी पैक को मल्टीपल रिचार्ज करना होगा तब भी वो पेंडिंग में जाएंगे। लेकिन जियो में किसी भी प्लान से रिचार्ज करने पर सारे प्लान QUEUE/पेंडिंग में रहते हैं। तो इस बात का ख़्याल ग्राहकों को रखना होगा। जैसे अगर कोई 118 रु का प्लान लेता है पेंडिंग प्लान्स में 399 रु को रखना चाहता है तो ऐसा BSNL में नहीं हो पायेगा। उसे 118 रु का ही प्लान लेना होगा।
यह फैसिलिटी जियो ग्राहकों को लंबे समय से मिल रहा है, अब बीएसएनएल के उन ग्राहकों को फायदा होगा जो कम अवधि वाले पैक से रिचार्ज करते थे, वे अब जब चाहे रिचार्ज करके रख सकते हैं, उनका सारा प्लान पेंडिंग में रहेगा जब तक कि करंट प्लान खत्म नहीं होता। इस तरह बार बार रिचार्ज करने के झंझट से यूजर को छुटकारा मिल जाएगा। एक प्लान खत्म होने पर जब दूसरा प्लान एक्टिव होगा तब SMS के जरिये कस्टमर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि मौजूदा प्लान एक्सपायर हो गया है और अगला प्लान चालू हो गया है।
हालांकि आपको बता दें कि ये फैसिलिटी BSNL के सभी प्लान में नहीं दी गयी है। ये फीचर 97 रु, 98 रु, 99 रु, 118 रु, 187 रु, 247 रु, 319 रु, 399 रु, 429 रु, 485 रु, 666 रु, 699 रु, 997 रु, 1699 रु और 1999 रु के प्लान में उपलब्ध है।
BSNL के इनमें से जिस भी पैक से रिचार्ज करेंगे आपको उसी पैक को मल्टीपल रिचार्ज करना होगा तब भी वो पेंडिंग में जाएंगे। लेकिन जियो में किसी भी प्लान से रिचार्ज करने पर सारे प्लान QUEUE/पेंडिंग में रहते हैं। तो इस बात का ख़्याल ग्राहकों को रखना होगा। जैसे अगर कोई 118 रु का प्लान लेता है पेंडिंग प्लान्स में 399 रु को रखना चाहता है तो ऐसा BSNL में नहीं हो पायेगा। उसे 118 रु का ही प्लान लेना होगा।





No comments