Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

रेडमी नोट 8 की कीमत फिर बढ़ी, हो चुका 2500 रु महंगा !

जी हां दोस्तों, शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में एकबार फिर इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरे...

जी हां दोस्तों, शाओमी ने रेडमी नोट 8 की कीमत में एकबार फिर इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गयी है। आपको बात दें अभी एक महीने पहले ही नोट 8 की कीमत 2 हजार रुपये तक बढ़ा दी गयी थी। रेडमी नोट 8 को इंडिया में अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था। यह रेडमी नोट 7 का सक्सेसर है और अभी ये REALME NARZO 10 और SAMSUNG गैलेक्सी M11 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देता है।
REDMI NOTE 8 की नई कीमत-
इस स्मार्टफोन की लेटेस्ट कीमत मी स्टोर पर अपडेट कर दी गयी है। यह स्मार्टफोन अब 12,499 रुपये का हो गया है। जून में कीमत बढ़ने के बाद 11,999 रुपये का था। इस बार 500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। महज एक महीने के भीतर इसकी कीमत 2500 रुपये बढ़ चुकी है। आपको बता दें इस रेडमी नोट 8 की लॉन्च प्राइस 9,999 रुपये थी। अब 4GB RAM+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,499 रु खर्च करने पड़ेंगे। जबकि 6GB रैम वेरिएंट अभी भी 14,499 रु में मिलेगा।
शाओमी रेडमी नोट 8 में डुअल नैनो सिम स्लॉट है, ये फोन एंड्राइड  10 MIUI 11 के साथ चलता है। फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। प्रोसेसर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 665 है। फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 48MP है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। रैम 6GB तक है और स्टोरेज 128GB तक। माइक्रो एसडी 512GB तक सपोर्ट करता है। फोन में बैटरी 4000mAh की लगी है और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

No comments

Latest Articles