शाओमी ब्रांड से अलग हुए पोको ने आज भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने POCO M2 PRO नाम से यह हैंडसेट पेश किया है। यह नय...
शाओमी ब्रांड से अलग हुए पोको ने आज भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने POCO M2 PRO नाम से यह हैंडसेट पेश किया है। यह नया फोन होल पंच डिस्प्ले के साथ है और इसमें क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में बहुत सारे प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स जैसे प्रो कलर मोड, प्रो वीडियो मोड और रॉ मोड दिए गए हैं। आपको बता दें इसी साल पोको ने अपने आपको शाओमी से अलग कर लिया था। अब चलिए इस लेटेस्ट फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पोको M2 प्रो को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें से हायर वेरिएंट में 6GB की रैम दी गयी है। आइये अब सभी वेरिएंट की कीमत और सेल के बारे में बात करते हैं। सबसे पहले सबसे सस्ते वेरिएंट कि बात करे तो उसमें आपको 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज देखने को मिलेगी, और इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। दूसरा वेरिएंट 6GB की रैम और 64GB की ही इंटरनल मेमोरी के साथ है, और इसकी प्राइस 14,999 रुपये है। तीसरा टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गयी है और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 16,999 रुपये।
ये पोको M2 प्रो स्मार्टफोन आपको तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा। ब्लू ग्रीन और ब्लैक। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 14 जुलाई से शुरू होगी। सेल दिन के 12 बजे होगी।
POCO M2 PRO स्पेसिफिकेशन-
डुअल नैनो सिम स्लॉट
एंड्राइड 10 ( MIUI 11)
डिस्प्ले- 6.67 इंच ( फुल एचडी+)
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
रैम- 4GB/ 6GB
स्टोरेज- 64GB/ 128GB
माइक्रो एसडी सपोर्ट- 512GB
रियर कैमरा- 48MP+8MP+5MP+2MP
फ्रंट कैमरा- 16MP
सेंसर- Acceleromter, एम्बिएंट लाइट, GYROSCOPE
प्रोक्सिमिटी
बैटरी- 5020mAh
33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फिंगर प्रिंट सेंसर ( रियर साइड)
पोको M2 प्रो को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें से हायर वेरिएंट में 6GB की रैम दी गयी है। आइये अब सभी वेरिएंट की कीमत और सेल के बारे में बात करते हैं। सबसे पहले सबसे सस्ते वेरिएंट कि बात करे तो उसमें आपको 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज देखने को मिलेगी, और इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। दूसरा वेरिएंट 6GB की रैम और 64GB की ही इंटरनल मेमोरी के साथ है, और इसकी प्राइस 14,999 रुपये है। तीसरा टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गयी है और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 16,999 रुपये।
ये पोको M2 प्रो स्मार्टफोन आपको तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा। ब्लू ग्रीन और ब्लैक। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 14 जुलाई से शुरू होगी। सेल दिन के 12 बजे होगी।
POCO M2 PRO स्पेसिफिकेशन-
डुअल नैनो सिम स्लॉट
एंड्राइड 10 ( MIUI 11)
डिस्प्ले- 6.67 इंच ( फुल एचडी+)
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
रैम- 4GB/ 6GB
स्टोरेज- 64GB/ 128GB
माइक्रो एसडी सपोर्ट- 512GB
रियर कैमरा- 48MP+8MP+5MP+2MP
फ्रंट कैमरा- 16MP
सेंसर- Acceleromter, एम्बिएंट लाइट, GYROSCOPE
प्रोक्सिमिटी
बैटरी- 5020mAh
33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फिंगर प्रिंट सेंसर ( रियर साइड)





No comments