Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

एयरटेल और वोडाफोन को लगा तगड़ा झटका ! मई में इतने ग्राहकों ने छोड़ा साथ !

जी हाँ, देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। भारती एयरटेल लिमिटेड और वोडाफोन आईडिया दोनों को 47 लाख ग्राहकों से हाथ धोना प...


जी हाँ, देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। भारती एयरटेल लिमिटेड और वोडाफोन आईडिया दोनों को 47 लाख ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। दोनों ही कंपनियों के करीब 47-47 लाख ग्राहक मई के महीने में इन्हें छोड़ कर  चले गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ जियो ने 37 लाख  नए ग्राहक उसी मई के महीने में जोड़े हैं। ये आंकड़े आज ही ट्राई ने जारी किए हैं। लॉकडाउन के कारण कामगारों के शहरों से गांवों की तरफ पलायन करने से 2G, 3G और 4G वायरलेस सब्सक्राइबर में 0.5 प्रतिशत की कमी आई है।


ट्राई के अनुसार 56 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर मई में घट गए। जबकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने  इसी माह 2,01,593 नए कस्टमर ऐड किये।ट्राई ने बताया कि लगभग 29 लाख 80 हजार यूजर ने MNP रिक्वेस्ट मई में किया था। 

No comments

Latest Articles