चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vivo Y20 और Vivo Y20i नाम से इन द...
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vivo Y20 और Vivo Y20i नाम से इन दोनों फोन्स को पेश किया है। ये स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ है और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन लगभग एक जैसे हैं सिर्फ रैम का फर्क है। वीवो Y20 में 4GB रैम है तो Y20i में 3GB रैम है।
वीवो Y20 और वीवो Y20i की कीमत, सेल-
वीवो Y20 की सबसे पहले बात करें तो यह फोन सिंगल वेरिएंट में आया है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस के साथ लाया गया है। इस फोन की कीमत 12,990 रुपये रखी गयी है। यह फोन आपको ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदने मिलेगा। 28 अगस्त से पार्टनर रिटेल स्टोर और वीवो इंडिया स्टोर के अलावा अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे।
वहीं दूसरी तरफ वीवो Y20i की तरफ नजर डालें तो यह फोन भी सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ लेकिन इसमें आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है। इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गयी है। यह स्मार्टफोन ब्लू और व्हाइट कलर में मिलेगा। इस फोन की सेल 3 सितंबर से शुरू होगी।
वीवो Y20 और Y20i के स्पेसिफिकेशन-
अब स्पेक्स की बात करें तो दोनों ही फोन एंड्राइड पर बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर चलते हैं। फोन में 6.51 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों को ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से powered किया गया है। वीवो Y20 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जबकि वीवो Y20i में 3GB रैम और स्टोरेज स्पेस 64GB दी गयी है।
कैमरा डिपार्टमेंट पर गौर करें तो दोनों ही डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ है। प्राइमरी कैमरा 13MP का है। और दो कैमरे 2MP के हैं। फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है।
5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इन फोन्स में 18W की फास्ट चार्जिंग भी सपोर्टेड है। दोनों ही सेट में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।







No comments