Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

6000mAh बैटरी से लैस Realme C15 की पहली सेल है आज, 12 बजे होगी यहां बिक्री

कुछ दिनों पहले लॉन्च किए गए Realme C15 स्मार्टफोन की पहली सेल आज भारत में होने वाली है। यह फोन पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ था, इसके साथ realme C1...


कुछ दिनों पहले लॉन्च किए गए Realme C15 स्मार्टफोन की पहली सेल आज भारत में होने वाली है। यह फोन पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ था, इसके साथ realme C12 भी लॉन्च किया गया था। Realme C15 मीडियाटेक हिलियो G35 प्रोसेसर और क्वैड रियर कैमरा सेटअप के साथ है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी।


रियलमी C15 की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर होगी। यह सेल 12 बजे दिन में शुरू होगी। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा। पहला वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलेगा, जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। दूसरा 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, इस वाले वेरिएंट में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी।
सेल ऑफर की बात करें तो रियलमी के साइट से खरीदने पर 7000 रु का बेनिफिट और 500रु तक का मोबिक्विक कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट 5% का अनलिमिटेड कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर देगी। 5% की छूट एक्सिस बैंक बज्ज कार्ड पर भी मिलेगा।
REALME C15 का स्पेसिफिकेशन-

डुअल नैनो सिम सपोर्ट

ओएस- एंड्राइड 10

6.5 इंच HD+ डिसप्ले

मीडियाटेक हिलियो G35 प्रोसेसर

रैम/स्टोरज- 3GB/32GB, 4GB/64GB

माइक्रो एसडी सपोर्ट- 256GB

रियर कैमरा- 13MP+8MP+2MP+2MP

फ्रंट कैमरा- 8MP

बैटरी- 6000mAh

18W फ़ास्ट चार्जिंग

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर


No comments

Latest Articles