शाओमी ने आज भारत में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च कर दिया। यह फोन लगभग एक महीने बाद लाया गया है जब चीन में रेडमी 9 प्राइम को लॉन्...
शाओमी ने आज भारत में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च कर दिया। यह फोन लगभग एक महीने बाद लाया गया है जब चीन में रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च किया गया था। इंडिया में लॉन्च हुए रेडमी 9 में वाटरड्राप स्टाइल नौच डिस्प्ले दिए गए है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है। साथ ही 5000mAh की बैटरी लगाई गई है। ये फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
रेडमी 9 की कीमत और उपलब्धता-
शाओमी के इस रेडमी 9 स्मार्टफोन को दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। रैम दोनों वेरिएंट में 4GB ही दी गयी है। पहला वेरिएंट 8,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है, इसमें 64GB स्टोरेज है। दूसरा वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।
यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज रंगों में मिलेगा। इसकी सेल अमेज़न और mi.com पर होगी। पहली सेल 31 अगस्त तो 12 बजे दोपहर में होगी। और जल्द ही फिर मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर के पास भी मिलने लगेगा।
रेडमी 9 की स्पेसिफिकेशन-
ओएस- MIUI 12 बेस्ड ऑन एंड्राइड 10
6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
मीडियाटेक हिलियो G35 प्रोसेसर
रैम/स्टोरेज- 4GB/64GB, 4GB/128GB
रियर कैमरा- 13MP+2MP
फ्रंट कैमरा- 5MP
माइक्रो एसडी सपोर्ट- 512GB
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी- 5000mah
10W फास्ट चार्जिंग






No comments