Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

Realme 7 Pro और Realme 7 इस दिन हो रहा है लॉन्च !

जी हाँ, रियलमी इंडिया Realme 7 सीरीज के फोन्स लॉन्च करने वाला है। भारत में ये फोन्स 3 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने गुरुवार को मीडिया...


जी हाँ, रियलमी इंडिया Realme 7 सीरीज के फोन्स लॉन्च करने वाला है। भारत में ये फोन्स 3 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने गुरुवार को मीडिया इनविटेशन के वक्त ये घोषणा की। कुछ हाइप बनाने के लिए कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर एकाउंट का नाम बदल कर उसमें Faster7 जोड़ दिया है। ऑफिसियल मीडिया इंवाइट्स के अनुसार Realme 7 प्रो3 और Realme 7 को 12.30PM बजे 3 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।


मीडिया इंवाइट्स के अलावा रियलमी ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जो दोनों ही स्मार्टफोन में 65W सुपरडार्ट फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होने की खबर देता है। ये फोन्स होल पंच डिस्प्ले के साथ आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने ट्विटर पर ही 11 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है जो कि फास्टर एक्सपीरियंस का दावा करती है।


फ्लिपकार्ट ने realme के इन फोन्स के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया है जिससे ये साफ होता है कि realme 7 और realme 7 Pro स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से सेल किये जायेंगे। फ्लिपकार्ट पर रियलमी 7 सीरीज के इन फोन्स के बारे में ये भी हाईलाइट किया गया है कि ये मात्र 3 मिनट की चार्जिंग में 3.5 घंटे की वॉइस कॉलिंग और 13.2 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देगी।

No comments

Latest Articles