इंडिया में लगातार तीन साल से नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अब इंडियन ग्राहकों के लिए लेटेस्ट बजट फोन रेडमी 9A लॉन्च करने वाली है। जी हाँ, क...
इंडिया में लगातार तीन साल से नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अब इंडियन ग्राहकों के लिए लेटेस्ट बजट फोन रेडमी 9A लॉन्च करने वाली है। जी हाँ, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स से इसकी घोषणा की। रेडमी 9 सीरीज में लॉन्च होने वाला ये तीसरा फोन होगा। हाल ही में रेडमी 9 और रेडमी 9 प्राइम लॉन्च हुई थी। आपको बता दें मलेशिया में रेडमी 9A मई में ही लॉन्च कर दिया गया था। यह फोन वाटरड्राप स्टाइल नौच डिस्प्ले के साथ है और इसमें सिंगल रियर कैमरा है।
यह फोन रेडमी 8A का सक्सेसर होगा जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। और यह रेडमी 9A भी सितंबर में ही लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इस फोन को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए दोपहर 12 बजे 2 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और ऐप पर एक माइक्रोसाइट बनाया है जहां इस फोन में बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले होने की जानकारी के साथ इसकी फर्स्ट सेल की भी डेट बताई गई है। रेडमी 9A की पहली सेल 4 सितंबर की होगी।
रेडमी 9A का स्पेसिफिकेशन-
इस बजट स्मार्टफोन में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले है और ये एंड्राइड 10 पर बेस्ड MIUI 11 पर चलती है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है। फोन को मीडियाटेक हिलियो G25 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें रैम 3GB की है, हालांकि इंडियन वेरिएंट में 4GB रैम वेरिएंट भी आ सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में आपको 13MP का सिंगल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 9A में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। यह 10W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें इंटरनल मेमोरी 32GB है, वैसे भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में 128GB का स्टोरेज आ सकता है।
रेडमी 9A की कीमत (अनुमानित)
शाओमी ने इस फोन की कीमत अभी उजागर नहीं की है, ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि मलेशिया की कीमत के अनुसार भारत में 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट में भी आ सकता है। यह फोन ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा।







No comments