Third party image reference जी हां दोस्तों, चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड iVoomi ने आज एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस फोन का नाम ह...
Third party image reference
जी हां दोस्तों, चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड iVoomi ने आज एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस फोन का नाम है iVoomi i5 और यह शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ लाया गया है. इसका मतलब इसका डिस्प्ले काफी मजबूत है और यह आसानी से नहीं टूटता-फूटता है.
IVoomi i5 के फीचर्स-
Third party image reference
इस सस्ते और किफायती iVoomi i5 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले मिलता है और इसे क्वैड कोर प्रोसेस्सर से powered किया गया है. इस फोन में 1GB की रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है. हालाँकि इसमें एक्सटर्नल माइक्रो एसडी लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
Third party image reference
IVoomi का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ये एंड्राइड के nougat ओएस पर चलता है. कैमरे की बात करें तो इस सस्ते स्मार्टफोन में 5MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है जबकि फ्रंट में बिना फ़्लैश के 5MP का कैमरा है. इस फोन में बैटरी 2800mAh की लगी है जो इस फोन के हिसाब से पॉवरफुल ही कही जा सकती है.
1299 रु की प्रभावी कीमत में खरीदें यहाँ से-
Third party image reference
कम्पनी ने इस फोन को वैसे तो 3,499 रूपये में भारतीय बाजारों में उतारा है है, लेकिन रिलायंस जियो की तरफ से मिलने वाले कैशबैक ऑफर की वजह से इस फोन की प्रभावी कीमत सिर्फ और सिर्फ 1299 रूपये रह जाती है. यह फोन काला और ब्लू रंग में लॉन्च हुआ है और इस फोन को आप ऑनलाइन Snapdeal से खरीद सकते हैं.
Third party image reference
ये कैशबैक तब मिलेगा जब आप फोन को खरीदने के बाद जियो के 198 या 299 प्लान से रिचार्ज करेंगे. रिचार्ज सक्सेसफुल होते ही आपको कुल 44 वाउचर MyJio ऐप में credit कर दिया जायेगा. और प्रत्येक वाउचर की वैल्यू 50 रु की होती है. इन वाउचर को आप अगले रिचार्ज में रिडीम कर पाएंगे


No comments