Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

आईडिया देगी अब प्रत्येक 100 रु के रिचार्ज पर 20 रु का कैशबैक! जल्दी उठायें लाभ

Third party image reference जी हां दोस्तों, टेलिकॉम कम्पनी आईडिया सेलुलर ने इस बार एक जबरदस्त कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है. नए-नए प्लान्स प...


Third party image reference

जी हां दोस्तों, टेलिकॉम कम्पनी आईडिया सेलुलर ने इस बार एक जबरदस्त कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है. नए-नए प्लान्स पेश करने के बाद अब आईडिया अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर देकर लुभाना चाह रही है ताकि उनके कस्टमर दुसरे ऑपरेटर के पास न चले जाएँ. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस कैशबैक का लाभ कैसे ले सकते हैं.


Third party image reference
आईडिया का यह ऑफर कम से कम 100 रूपये के रिचार्ज पर मान्य है. इस कैशबैक ऑफर के तहत जो भी आईडिया यूजर 100 रूपये का रिचार्ज कम्पनी के अपने MyIdea ऐप या वेबसाइट से करते हैं तो उन्हें 20 रु का कैशबैक कूपन तुरंत दे दिया जायेगा. इस ऑफर का लाभ जितनी बार आप रिचार्ज करेंगे उतनी बार मिलेगा. कोई लिमिट नहीं है.

Third party image reference
हालाँकि कैशबैक में जो 20 रु का कूपन प्राप्त होगा उसे आप आईडिया के 199 रु प्लान या इससे ऊपर के किसी प्लान से रिचार्ज करेंगे तभी ये रिडीम हो पायेगा. कुछ इसी तरह का ऑफर एयरटेल और जियो भी अपने यूजर्स को पहले से ही दे रहे हैं. जियो तो बहुत पहले से ऐसा ऑफर दे रहा है, उसके बाद एयरटेल ने कैशबैक ऑफर निकाला और अब आईडिया ने भी पेश कर ही दिया.

No comments

Latest Articles