Third party image reference दोस्तों, अगर आप कोई शानदार सेल्फी कैमरा वाला फोन 10 हजार की बजट में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ह...
Third party image reference
दोस्तों, अगर आप कोई शानदार सेल्फी कैमरा वाला फोन 10 हजार की बजट में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही खुबसूरत स्मार्टफोन मार्केट में आ चूका है. जी हाँ, यह स्मार्टफोन इस बजट रेंज का बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन है. इसलिए आपको भी यही सेल्फी सेंट्रिक फोन लेने की सलाह दूंगा. ये फोन अभी-अभी लॉन्च ही हुआ है, इस फोन का नाम है शाओमी रेडमी Y2 जिसे आप 12 जून को खरीद सकते हैं. कीमत सिर्फ 9,999 रूपये है.
Third party image reference
रेडमी के इस फोन में बेहतरीन सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP फ्रंट कैमरा AI फीचर के साथ मिलता है. लाइट कंडीशन ख़राब होने के बावजूद भी इससे बढ़िया फोटो लें सकते हैं क्योंकि इसके सेल्फी कैमरे में LED फ़्लैश लाइट भी दी गयी है. इतना ही नहीं इसके कैमरे में 79.8 डिग्री वाइड एंगल लेंस f/2.0 अपर्चर के साथ दी गयी है. रेडमी Y2 के फ्रंट कैमरे को फेस अनलॉक के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
रेडमी Y2 के अन्य स्पेसिफिकेशन-
Third party image reference- 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले (18:9 एस्पेक्ट रेश्यो)
- डुअल नैनो सिम स्लॉट
- डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
- 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज
- 12MP+5MP का रियर कैमरा/ LED फ़्लैश
Third party image reference- 16MP का फ्रंट कैमरा/ LED फ़्लैश
- फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल में
- एंड्राइड ओएस- Oreo 8.1
- सेंसर- accelerometer, प्रोक्सिमिटी, gyro, कंपास
- बैटरी- 3080mAh
- फोन का वजन- 170 ग्राम
- फोन की थिकनेस- 8.1mm


No comments