दोस्तों, शाओमी ने कल ही यानी 7 जून को जब रेडमी Y2 को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया था, तब कम्पनी ने अपना लेटेस्ट MIUI 10 भी पेश किया ...
दोस्तों, शाओमी ने कल ही यानी 7 जून को जब रेडमी Y2 को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया था, तब कम्पनी ने अपना लेटेस्ट MIUI 10 भी पेश किया था. इस नवीनतम UI में ढेर सारे नए फीचर्स ऐड किये गए हैं जो हमें शाओमी के कई स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे. कम्पनी ने इंटरफ़ेस को नया लुक दिया है और कुछ खास फीचर्स जैसे पेटीम QR कोड को डायरेक्टली कैमरा ऐप से स्कैन कर पाएंगे.
Third party image reference
इस MIUI 10 में डिस्प्ले एक्सपीरियंस कभी लाजवाब होने वाला हैं क्योंकि ये सभी aspect रेश्यो वाले डिस्प्ले यानी 18:9, 19:9 और 16:9 डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा. इस UI में कुछ AI फीचर्स भी शामिल किये गए हैं. जैसे पोर्ट्रेट मोड रियर और फ्रंट दोनों कैमरा में इस्तेमाल किया जा सकेगा. फ़िलहाल यह फीचर फ्रंट कैमरा में मिलेगा बाद में रियर कैमरा में ये फीचर जोड़ा जायेगा.
Third party image reference
MIUI 10 का बीटा वर्जन 15 जून के बाद रोल आउट किया जायेगा. अब चलिए आपको उन सभी स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट दिखा देते हैं जिसमें MIUI 10 सपोर्ट करेगा और ये लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. तो फोन्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
Third party image reference- मी मिक्स 2, मी 6, मी 5s प्लस, मी 5s, मी 5, मी 4, मी 3, मी नोट 2, मी मैक्स 2, मी मैक्स
- रेडमी Y2, रेडमी Y1, रेडमी Y1 लाइट
- रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 5A, रेडमी नोट 5A प्राइम, रेडमी नोट 4, रेडमी नोट 4X, रेडमी नोट 3
- रेडमी 5, रेडमी 5A, रेडमी 4, रेडमी 4A, रेडमी 3s


No comments