Third party image reference साउथ कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी सैमसंग ने पिछले साल के गैलेक्सी J3 और गैलेक्सी J7 का सक्सेसर गै...
Third party image referenceसाउथ कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी सैमसंग ने पिछले साल के गैलेक्सी J3 और गैलेक्सी J7 का सक्सेसर गैलेक्सी J3 (2018) और गैलेक्सी J7 (2018) लॉन्च कर दिया है. हालाँकि कम्पनी ने इन दोनों फोन्स का न तो मॉडल नंबर और न ही कीमत बताई है. और फोन के स्पेसिफिकेशन भी पूरी नहीं उपलब्ध हुई है. वैसे कहा गया है कि ये फोन सस्ते और किफायती होंगे.
Third party image reference
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) के जो भी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पता चलें हैं वो मैं आपको बताता हूँ. सैमसंग का के ये नया गैलेक्सी जे3 स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ है. फोन के रियर पैनल में 8MP का कैमरा LED फ़्लैश के साथ है जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. सैमसंग ने फोन के बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है बल्कि कहा है कि इसमें लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी गयी है.
Third party image reference
नए गैलेक्सी जे7 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले 720p पिक्सेल रिजोल्युसन का मिलता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर और LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है. वहीँ इसका फ्रंट कैमरा भी 13MP का ही है जिसका अपर्चर साइज़ f/1.9 है. सैमसंग ने इस फोन के बैटरी के बारे में कहा है कि यह बड़ी बैटरी के साथ है.
Third party image reference

No comments