Third party image reference जी हां दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि शाओमी 7 जून को रेडमी Y2 लॉन्च करेगा और हुआ...
Third party image reference
जी हां दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि शाओमी 7 जून को रेडमी Y2 लॉन्च करेगा और हुआ भी ऐसा ही. शाओमी ने अपने पिछले साल के रेडमी Y1 का अपग्रेडेड वर्जन भारतीय फैन्स के लिए पेश कर दिया है. रेडमी Y2 की कीमत शुरू होती है 9,999 रूपये से और यह स्मार्टफोन एक्स्क्लुसिव्ली अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा.
Third party image reference
शाओमी ने रेडमी Y2 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहले वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गयी है, जिसकी कीमत 9,999 रु रखी गयी है. इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 12.999 रूपये रखी गयी है.
इस फोन की पहली सेल 12 जून को अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर्स पर लगेगी जहाँ आप इस फोन को खरीद पाएंगे. कलर वेरिएंट की बात करें तो रेडमी Y1 डार्क ग्रे, रोज गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में आया है.
रेडमी Y2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
Third party image reference
सबसे पहले इस फोन के हाईलाइटिंग फीचर की बात करूँ तो वो है इसका सेल्फी कैमरा और हो भी क्यों न क्योंकि यह स्मार्टफोन ही सेल्फी सेंट्रिक है. इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर, सुपर पिक्सेल, AI Beautify 4.0 और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो 12MP+5MP का डुअल कैमरा हमें रियर में मिल जाता है.
Third party image reference
शाओमी रेडमी Y2 में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो में दिया गया है. फोन में कोई capacitive बटन नहीं दिए गए है, तीनों ही बटन ऑन-स्क्रीन कर दिए गए हैं. इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा कोर प्रोसेसर adreno 506 GPU के साथ दिया गया है.
Third party image reference
यह स्मार्टफोन एंड्राइड के लेटेस्ट ओएस ओरियो पर बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और इसमें डुअल नैनो सिम स्लॉट दी गयी है. साथ में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है. जिससे कि आप इसमें एक साथ 2 सिम और 1 मेमोरी कार्ड यूज कर पाएंगे. फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल में सेट किया हुआ है. इस फोन में बैटरी 3000mAh की दी गयी है.


No comments