Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

सिर्फ 99 रु में BSNL के इन यूजर्स को मिला अनलिमिटेड कॉल करने की आजादी!

भारत की सरकारी दूरसंचार कम्पनी BSNL ने मात्र 99 रूपये का एक प्लान पेश किया है. यह नया प्लान लैंडलाइन यूजर्स के लिए है. और ये पुरे देश भर म...

भारत की सरकारी दूरसंचार कम्पनी BSNL ने मात्र 99 रूपये का एक प्लान पेश किया है. यह नया प्लान लैंडलाइन यूजर्स के लिए है. और ये पुरे देश भर में वैलिड है.इस प्लान में बीएसएनएल ग्राहक बिलकुल असीमित वॉईस कॉलिंग कर सकते हैं.


Third party image reference
बीएसएनएल ने जो यह 99 रूपये का लैंडलाइन प्लान निकाला है इससे आप सिर्फ BSNL टू बीएसएनएल नेटवर्क पर ही फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, अन्य ऑपरेटर पर कॉल चार्जेबल है. इस प्लान में आप बीएसएनएल के के लैंडलाइन नंबर और BSNL के ही मोबाइल नम्बर्स पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे. इस प्लान में वैलिडिटी पुरे एक महीने की दी गयी है.

Third party image reference
बीएसएनएल ने कहा है कि ये प्लान कम्पनी के 27 सर्किल में लॉन्च करते ही प्रभाव में आ गया है और यूजर्स इस प्लान का फायदा जब चाहें उठा सकते हैं. जो भी लैंडलाइन यूजर्स हैं उन्हें यह प्लान कुछ हद तक पसंद आयेगा, लेकिन अगर इस प्लान में BSNL सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री देता तो ग्राहक इस प्लान की और ज्यादा आकर्षित होते और इनके लैंडलाइन यूजर्स की संख्या में भी इजाफा होता.

Third party image reference

No comments

Latest Articles