Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

जियो Vs एयरटेल Vs आईडिया: किसका है 149 रु वाला प्लान सबसे बढ़िया!

Third party image reference दोस्तों, आज टेलिकॉम सेक्टर में सभी कम्पनियों चाहे वो एयरटेल हो या आईडिया सब ने प्लान्स और ऑफर्स की बौछार कर...


Third party image reference
दोस्तों, आज टेलिकॉम सेक्टर में सभी कम्पनियों चाहे वो एयरटेल हो या आईडिया सब ने प्लान्स और ऑफर्स की बौछार कर दी है. और हाल ही में आईडिया ने 149 रूपये का प्लान भी लॉन्च किया था. अब जियो और एयरटेल के बाद आईडिया के पास भी ये 149 रु का प्लान हो गया है. लेकिन कीमत एक ही होने के बावजूद इनके प्लान्स में काफी अंतर है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किसका प्लान सबसे बढ़िया है और आपके लिए फायदेमंद होगा.
जियो के 149 रु प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स-

Third party image reference
रिलायंस जियो के इस 149 रु के प्रीपेड प्लान में जियो यूजर्स को रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. और डेटा लिमिट क्रॉस होने के बाद भी इन्टरनेट 64kbps की स्पीड से चलता है. यानी नेट सर्विस कभी ठप्प नहीं होगी.
इसके अलावा अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग के साथ असीमित विडियो कॉल भी कर सकते हैं. साथ में डेली 100 sms भी दिया जाता है. इस प्लान में जियो की सभी ऐप्स का आनंद बिलकुल मुफ्त लिया जा सकता है और इतना सबकुछ मिलता है पुरे 28 दिनों की वैधता के साथ.
एयरटेल के 149 रु प्लान में मिलने वाले फायदे-

Third party image reference
अब एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की बाद करें तो इसमें एयरटेल ग्राहकों को डेली 1GB इन्टरनेट डेटा ही दिया जाता है. कॉलिंग अनलिमिटेड करने को मिलता है. लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी असीमित कर सकते हैं, कोई लिमिट नहीं है.
इसके साथ ही इस 149 रु प्लान में आपको 100 SMS भी रोज मिलता है. एयरटेल भी अपने सारे ऐप्स मुफ्त इस्तेमाल करने देता है. एयरटेल भी इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देता है.
आईडिया के 149 रु प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स-

Third party image reference
आईडिया सेलुलर का यह प्लान नया है क्योंकि यह कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है. आईडिया के इस 149 रु प्लान के बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं क्योंकि इस प्लान में कोई इन्टरनेट डेटा नहीं मिलता है. जी हां, ये कॉलिंग प्लान है और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोज 100 SMS भेजने के लिए मिलेगा.

Third party image reference
इसके अलावा और कुछ नहीं मिलेगा. और हां अनलिमिटेड कॉलिंग में भी एक शर्त है, वो ये कि आप डेली 250 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकते. और सप्ताह में 1000 मिनट की कॉलिंग लिमिट लगायी गयी है. यानी इस लिमिट के बाद कॉल चार्जेबल होगा. आईडिया ने इस प्लान में वैलिडिटी भी बहुत कम दी है, मात्र 21 दिन की वैलिडिटी इस प्लान में आईडिया ने दी है.

Third party image reference
दोस्तों, हमने आपको विस्तार से तीनों कम्पनियों का 149 रु प्लान के बारे में बता दिया है, और अब शायद अब आपको पता चल ही गया होगा कि किस ऑपरेटर का प्लान सबसे बढ़िया है और फायदेमंद है!

No comments

Latest Articles