Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

6GB रैम के साथ Honor ने लॉन्च किया ये शानदार फोन!

Third party image reference हुवावे की सब-ब्रांड कम्पनी हॉनर ने आज चीन में Honor Play नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन नौच...


Third party image reference

हुवावे की सब-ब्रांड कम्पनी हॉनर ने आज चीन में Honor Play नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन नौच डिस्प्ले के साथ आया है और इसमें GPU टर्बो टेक्नोलॉजी दी गयी है. इस फोन में 4D गेमिंग का मजा लिया जा सकेगा.


Third party image reference
हॉनर प्ले के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें डुअल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है और ये एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित EMUI 8.2 पर चलता है. फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. और यह ओक्टा कोर HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर से powered किया गया है.

Third party image reference
हॉनर के इस फोन में आपको 4GB और 6GB की रैम देखने को मिलेगी, क्योंकि ये दो वेरिएंट में आया है. इंटरनल मेमोरी दोनों ही रैम वेरिएंट में 64GB दी गयी है. कैमरे की बात करें तो हॉनर प्ले 16MP+2MP डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है. वहीँ फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा 16MP का दिया हुआ है.

Third party image reference
इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो फोन के बैक पैनल में सेटअप किया गया है. यह फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आया है और इसमें 3750mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. हॉनर प्ले का वजन 176 ग्राम है और थिकनेस महज 7.48mm है.

Third party image reference
अंत में इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 रखी गयी है, यानी लगभग 21,000 रूपये. जबकि 6GB रैम वाले की कीमत CNY 2,399 है यानी करीब 25,000 रूपये में यह वेरिएंट लॉन्च हुआ है. हॉनर प्ले काला, ब्लू और Violet कलर में आया है और ये चीन में 11 जून से बिकने लगेगा. इंडिया में इस फोन के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

No comments

Latest Articles