Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Ads Place

भारत में HTC ने लॉन्च किए दो दमदार फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Third party image reference दोस्तों, आज एचटीसी ने एक साथ दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. कम्पनी ने HTC Desire 12 और HTC Desir...


Third party image reference

दोस्तों, आज एचटीसी ने एक साथ दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. कम्पनी ने HTC Desire 12 और HTC Desire 12+ बजट और मिड रेंज सेगमेंट का फोन निकाला है. ये दोनों ही फोन ग्लोबली मार्च में ही लॉन्च कर दिए गए थे. इन दोनों फोन्स का सबसे हाईलाइटिंग फीचर है 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाला डिस्प्ले. एचटीसी डिजायर 12+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

एचटीसी Desire 12 और HTC Desire 12+ की कीमत-

Third party image reference
भारत में एचटीसी डिजायर 12 की कीमत रखी गयी है 15.800 रूपये जबकि डिजायर 12+ की कीमत 19,790 रूपये रखी है. ये दोनों स्मार्टफोन एचटीसी इंडिया ई-स्टोर पर 7 जून से प्री-आर्डर के लिए आ जायेंगे. और इनकी सेल पुरे देश में 11 जून से शुरू हो जाएगी. डिजायर 12 और 12+ काला और सिल्वर रंग में लॉन्च हुआ है.
एचटीसी Desire 12 का स्पेसिफिकेशन-

Third party image reference
  • 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले (18:9 एस्पेक्ट रेश्यो)
  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट
  • माइक्रो एसडी सपोर्ट- 2TB
  • मीडियाटेक MT6739 क्वैड कोर प्रोसेसर
  • 2GB/3GB रैम और 16/32GB स्टोरेज
  • 13MP का रियर कैमरा/ LED फ़्लैश

Third party image reference
  • फ्रंट कैमरा- 5 मेगापिक्सेल
  • एंड्राइड ओएस- ओरियो 8.0
  • 2730mAh की बैटरी
  • फोन की मोटाई- 8.2mm
एचटीसी डिजायर 12+ का स्पेसिफिकेशन-

Third party image reference
  • 6 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले (18:9)
  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट
  • माइक्रो एसडी सपोर्ट- 2TB
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर
  • 3GB रैम और 32GB इन्टरनल स्टोरेज
  • 13MP+2MP का रियर कैमरा/ LED फ़्लैश

Third party image reference
  • फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सेल
  • फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल में
  • एंड्राइड ओएस- ओरियो 8.0
  • 2965mAh की बैटरी
  • फोन की मोटाई- 8.4mm

No comments

Latest Articles